Showing posts with label Madhya Pradesh. Show all posts
Showing posts with label Madhya Pradesh. Show all posts

Thursday, 27 April 2017

Let's talk about INDORE...!!!

👍👍 इंदौर 👍👍
महान क्रिकेट खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने अपने वनडे करियर की एकमात्र सेंचुरी इंदौर के नेहरू स्टेडियम में लगाई l

👍👍  इन्दौर👍👍 
इंदौर स्थित सैन्य छावनी MHOW (Military Headquarters Of War) देश की मुख्य सैन्य छावनियों में शामिल है ।

👍👍   इन्दौर 👍 👍
जानकारी के अनुसार इन्दौर का नामकरण इन्द्रेश्वर मंदिर के नाम पर हुआ था,शुरूआत में यह "इन्दुर" था ,आगे चलकर "इन्दौर " कहलाया ।

👍👍  इन्दौर 👍👍
इंदौर देश का एकमात्र शहर है जहाँ पर IIM एवं IIT दोनों है l

👍👍  इंदौर  👍👍
इंदौर में एशिया की सबसे बड़ी रिहायशी कॉलोनी सुदामा नगर है l

👍👍 इंदौर  👍👍
देश के पहले निजी रेडियो चैनल " रेडियो मिर्ची " ने अपने प्रसारण की शुरुआत इन्दौर से की थी l

👍👍  इन्दौर  👍 👍
स्वर सम्राज्ञी लता मंगेशकर, फिल्म स्टार सलमान खान, क्रिकेट खिलाड़ी राहुल द्रविड़ और परम पूज्यनीय योग गुरु श्री मनीष शर्मा की जन्मभूमि भी इन्दौर है l

👍👍 इन्दौर 👍 👍
पुर्व में इन्दौर को "म.प्र.का डेट्रॉयट "नाम से नवाजा जा चुका है l

👍👍 इन्दौर  👍 👍
इंदौर देश का एकमात्र शहर है जहां 100 किमी की रेंज में दो ज्योतिर्लिगं है ओंकारेश्वर और महाकालेश्व l

👍👍 इन्दौर  👍 👍
इन्दौर स्थित आर आर केट देश की मुख्य प्रयोगशालाओं में एक है । यहां एक्सलरेटर, क्रायोजेनिक्स सहित कई महत्वपूर्ण शोध हो रहे हैं l

👍👍  इन्दौर  👍 👍
टेस्ट क्रिकेट में एक टेस्ट में   सर्वाधिक विकेट लेने का  कीर्तिमान इंदौर के नरेन्द्र हिरवानी और बाब मैसी (आस्ट्रेलिया) के नाम पर संयुक्त रूप से है l

👍👍 इन्दौर  👍 👍
किसी महिला प्रत्याशी द्वारा एक ही लोकसभा सीट से एक ही पार्टी के टिकट पर सर्वाधिक बार चुनाव जीतने का कीर्तिमान इंदौर की सांसद और वर्तमान लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन के नाम पर दर्ज l

👍👍  इन्दौर 👍 👍
विकास के शुरुआती वर्षों में इन्दौर "कपड़ा मिलों का शहर" के नाम से प्रसिद्ध था लेकिन अब ये सभी कपड़ा मिलें बंद हो चुकी है ।

👍👍  इन्दौर  👍 👍
इन्दौर स्वाद के शौकीनों का शहर है । इसे "स्वाद की राजधानी" के रूप मे जाना जाता है l

👍👍इंदौर👍👍
यहाँ पर एशिया के सबसे बड़े गणपति विराजमान है (बड़ा गणपति)

👍👍इंदौर👍👍
यहाँ पर संपूर्ण कांच से निर्मित मंदिर है । जहा पर छत , दिवार से लेकर फर्श भी कांच की है और ये सारे कांच  विदेशो से मंगाए गए थे ।

👍👍इंदौर👍👍
यहाँ पर ही वीरेंद्र सहवाग ने 200 रन बनाये थे ।

👍👍इंदौर👍👍
यही के एक विधायक के नाम सबसे ज्यादा मतों से जितने का रिकार्ड है ।

👍👍इंदौर👍👍
यही की एक बेटी पलक मुछाल ने गाने गाकर सबसे ज्यादा हार्ट सर्जरी करवाई और यह सतत् जारी है ।

👍👍इंदौर👍👍
यही का एक ट्रैफिक पुलिस आज दुनिया का सबसे पसन्दीदा ट्रैफिक पुलिस है । जिसे काम करते सभी देखना चाहते है । रणजीत सिंह ।

👍👍इंदौर👍👍
यहाँ पर स्थित दवा बाजार एशिया का सबसे बड़ा दवा बाजार है ।

👍👍इंदौर👍👍
यही पर एक ऐसा पर्वत है जहा पर पितरो की याद में पोधे लगाये जाते है । पितृ पर्वत l

👍👍इंदौर👍👍
यही वो शहर है जहा मूक बधिरो की सेवा के लिए सबसे अच्छा स्कूल और ट्रेनिग कैंप है ।

👍👍इंदौर👍👍
यही वो शहर जहा के एक व्यापारी सर सेठ हुकुम चंद जी (कॉटन किंग) की तस्वीर आज भी लंदन कॉटन एक्सचेंज में प्रमुख द्वार पर लगी है ।

👍👍इंदौर👍👍
यही पर सर सेठ हुकुम चंद जी द्वारा स्वर्ण से निर्मित रथ है जो दुनिया में कही नहीं है और वो केवल महावीर जयंती पर ही निकलता है ।

👍👍इंदौर👍👍
मोबाईल कंपनी एयर टेल ने अपनी मोबाइल सेवा की शुरुवात  सर्व प्रथम इंदौर से ही कीथी ।
    

🙏इन्दोरियों को समर्पित🙏